छत्तीसगढ़

दावेदारों को लेकर बाहरी-भीतरी का विरोध

रायपुर
नगरीय निकाय चुनाव तिथि की घोषणा भले ही नहीं हुई है, लेकिन भाजपा में स्थानीय-बाहरी को लेकर झगड़ा शुरू हो गया है। इस कड़ी में मंगलवार को महंत लक्ष्मीनारायण दास वार्ड के भाजपा कार्यकतार्ओं ने बैठक ली। और एक सुर में स्थानीय कार्यकर्ता को ही प्रत्याशी बनाने पर जोर दिया। बताया गया कि महंत लक्ष्मीनारायण दास वार्ड से पार्षद रमेश ठाकुर का नाम भी चर्चा में है और पार्टी के बड़े नेता उन्हें वहां से प्रत्याशी बनाने  के पक्ष में बताए जाते हैं। इसकी भनक मिलते ही वार्ड के भाजपा कार्यकतार्ओं ने बैठक ली और एक सुर में बाहर से प्रत्याशी थोपे जाने का विरोध किया। रमेश सिंह ठाकुर लक्ष्मीनारायण दास वार्ड के मतदाता नहीं है। यहां भाजपा कार्यकतार्ओं ने अनुराग अग्रवाल, अनुराग पाण्डेय या फिर भाजयुमो के प्रदेश महामंत्री संजूनारायण सिंह ठाकुर को प्रत्याशी बनाने की मांग की है। पार्टी कार्यकतार्ओं ने यह भी साफ कर दिया है कि यदि बाहर से प्रत्याशी थोपे जाते हैं, तो उसका काम नहीं करेंगे। संजू नारायण सिंह के पक्ष में अलग-अलग समाज के लोगों ने पिछले दिनों पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल से मुलाकात कर टिकट देने की वकालत की थी।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment