मनोरंजन

दादासाहब फाल्के अवॉर्ड मिलने पर अमिताभ ने जताया आभार, श्वेता-अभिषेक को गर्व

 
नई दिल्ली 

दिग्गज एक्टर अमिताभ बच्चन को मंगलवार को भारतीय सिनेमा का सबसे बड़ा सम्मान 'दादासाहब फाल्के अवॉर्ड' देने की घोषणा हुई. सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने ट्वीट कर ये जानकारी दी. इस घोषणा के बाद से ही अमिताभ बच्चन को दुनियाभर के फैंस सोशल मीडिया पर बधाई दे रहे हैं. बॉलीवुड से भी बिग बी को बधाईयां मिल रही हैं. अब अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर दादासाहब फाल्के अवॉर्ड दिए जाने पर प्रतिक्रिया दी है.

अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर हाथ जोड़कर धन्यवाद करते हुए एक तस्वीर शेयर की है. कैप्शन में लिखा- ''कृतज्ञ हूं मैं , परिपूर्ण , आभार और धन्यवाद… मैं केवल एक विनयपूर्ण , विनम्र अमिताभ बच्चन हूं.'' मालूम हो 5 दशकों से सिल्वर स्क्रीन पर उम्दा रोल्स कर दर्शकों का एंटरटेन कर रहे अमिताभ बच्चन 76 साल की उम्र में भी एक्टिव हैं.
 
अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक ने भी पिता को मिल रहे इस सम्मान पर खुशी जताई है. उन्होंने केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर का ट्वीट शेयर कर लिखा- 
वहीं श्वेता बच्चन नंदा ने बिग बी की तस्वीर शेयर कर लिखा- आपके दादा (साहेब फाल्के) कौन हैं? अविश्वसनीय उत्साह, गर्व, आंसू और सामान्य उन्माद! बधाई पापा  

बता दें, अमिताभ बच्चन ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं. उनकी स्टाइल, एक्टिंग को लोग फॉलो करते हैं. अमिताभ बच्चन को एंग्री मैन, शहंशाह और महानायक का टैग दिया गया है. बिग बी की पहली फिल्म सात हिंदुस्तानी थी. इस मूवी में अपने किरदार के लिए उन्हें बेस्ट न्यूकमर का नेशनल अवॉर्ड मिला था. इसके बाद उन्होंने आनंद, जंजीर, डॉन, सत्ते पर सत्ता, मिस्टर नटवरलाल, लावारिस, कुली, अग्निपथ जैसी सुपरहिट मूवीज में काम किया.

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment