मध्य प्रदेश

दस राज्यों के 171 स्व-सहायता समूहों का “सरस मेला” प्रारंभ

 भोपाल

अपर मुख्य सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास श्रीमती गौरी सिंह के मुख्य आतिथ्य में  भोपाल हाट बाजार में स्व-सहायता समूहों का दस दिवसीय 'सरस मेला' प्रारंभ हुआ। मेले का शुभारंभ स्व-सहायता समूह के सदस्यों ने किया। मेले में दस राज्यों के 171 स्व-सहायता समूह भाग ले रहे है, जिनमें मध्यप्रदेश के 36 जिलों के स्व-सहायता समूह शामिल हैं। मेला 21 अक्टूबर तक रोज दोपहर 1 बजे से रात 10 बजे जारी रहेगा।

श्रीमती गौरी सिंह ने बताया कि प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग तथा भारत सरकार के संयुक्त तत्वावधान में मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष मेले में 2 करोड़ रूपये की सामग्री के विक्रय का लक्ष्य रखा गया है, जो पिछले वर्ष का दोगुना है।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment