रायपुर
दंतेवाड़ा उपचुनाव के लिए कौन होगा प्रत्याशी,क्या होगी रणनीति,चुनाव कैसे जीता जाए इन तमाम विषयों पर चर्चा हो रही है राजधानी में आयोजित प्रदेश कांग्रेस के उपचुनाव समिति की बैठक में। प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी पीएल पुनिया विशेष तौर पर इसके लिए रायपुर पहुंच चुके हैं और समिति के सभी सदस्यों से रायशुमारी के बाद जल्द ही नाम घोषित कर दिया जायेगा। राज्य सरकार के कामकाज को देखकर पूरा भरोसा है कि दंतेवाड़ा की जनता इस बार कांग्रेस के पक्ष में वोट करेगी। कुछ राष्ट्रीय मुद्दों पर भाजपा के शीर्ष नेताओं को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि आरोप लगाने के अलावा इनके पास कुछ बचा नहीं है। पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की जाति को लेकर मचे बवाल पर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया ने कहा कि अजीत जोगी आदिवासी है या नहीं, यह सर्टिफिकेट से स्पष्ट हो चुका है.समिति ने अपना काम किया है राज्य सरकार का इस मामले से कोई लेना देना नहीं हैं।