नई दिल्ली
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि हम किसी के पर्व और त्योहार में व्यवधान नहीं डालते. हर व्यक्ति नियम के अंतगर्त पर्व और त्योहार मनाए. लेकिन शिवभक्तों पर कोई व्यक्ति गोली चलाएगा, दंगा कराएगा तो बोली से नहीं मानेगा तो गोली से तो मान ही जाएगा. उन्होंने शनिवार को दिल्ली के रोहिणी इलाके में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए ये बात कही.
बर्दाश्त नहीं मां के आंचल पर दाग…
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सीएए के विरोध-प्रदर्शन के नाम पर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वाले और सार्वजनिक संपत्ति को क्षति पहुंचाने वाले कांग्रेस और केजरीवाल गैंग के ही लोग थे. ऐसा करके वह क्या चाहते हैं? इनकी मंशा को समझें. रही बात बीजेपी की तो हम इसे मां मानते हैं और मां के आंचल पर दाग लगाने वालों को बख्शेंगे नहीं. योगी ने कहा कि इन प्रदर्शनों के दौरान जिन लोगों ने सार्वजनिक संपत्तियों को क्षति पहुंचाई है, उनसे वसूली तो होकर ही रहेगी. यह शुरू भी हो गई है. ऐसा सिर्फ और सिर्फ बीजेपी ही कर सकती है. केजरीवाल और कांग्रेस नहीं.
कश्मीर से पत्थरबाज गायब
योगी ने शनिवार को दिल्ली की रैलियों में कहा कि हम किसी के शोषण में नहीं यकीन रखते, पर किसी को देश में अलगाववाद, उग्रवाद और नक्सलवाद को बढ़ावा नहीं देने देंगे. कश्मीर में आतंकवाद कांग्रेस की देन है. डॉ. भीमराव आंबेडकर के विरोध और चेतावनी के बाद भी अपने राजनीतिक हित में कांग्रेस ने संविधान में अनुच्छेद-370 जोड़ा. बाद में संघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने इस अनुच्छेद का पुरजोर विरोध करते हुए देश में एक निशान और एक विधान की मांग की.
योगी आदित्यनाथ ने पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह की जमकर तारीफ की. वे बोले-एक झटके में अनुच्छेद 370 को खत्म कर आतंकवाद के जड़ में मट्ठा डालने का काम किया. उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 हटने से पत्थरबाज गायब हो गए. आतंकवादी घुसपैठ की हिम्मत नहीं कर पा रहे. अगर किसी ने किया भी तो सेना के हमारे जांबाजों द्वारा मारा गया.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस, केजरीवाल और विपक्ष के लोग लगातार भ्रम फैलाते रहे कि अनुच्छेद 370 हटा या श्रीराम मंदिर के पक्ष में फैसला आया तो खून की नदियां बहेंगी, पर हिला एक पत्ता नहीं. यूपी में तो एक मच्छर भी नहीं मरा. मैंने इस बाबत लोगों को भरोसा भी दिया था.
PAK से केजरीवाल का क्या रिश्ता?
योगी ने कहा कि अनुच्छेद-370 के खत्म होने के साथ ही पाकिस्तान में चल रही आतंकवाद की फैक्ट्रियों में भी ताले पड़ने लगे. ऐसे में पाकिस्तान के साथ केजरीवाल के भी पेट में मरोड़ होने लगा. यही वजह है कि पाकिस्तान का एक मंत्री केजरीवाल के लिए समर्थन की अपील कर रहा है. यह रिश्ता खुद में इस बात का सबूत है कि दाल में कुछ न कुछ तो काला है.
सीएम योगी ने कहा कि केजरीवाल का काम लोगों को बेवकूफ बनाना है. हमारी सरकार मेरठ और हरिद्वार तक एक्सप्रेस-वे बनाना चाहती है. इसके लिए केंद्र और यूपी सरकार पैसा और अनापत्ति प्रमाण पत्र दे चुकी है. पर केजरीवाल की सरकार यह कहकर एनओसी नहीं दे रही कि इन सड़कों की जरूरत ही नहीं.
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इसी तरह दिल्ली से लेकर के मेरठ तक की रैपिड रेल के लिए भी केजरीवाल सरकार के पास पैसा नहीं है. पांच साल में केजरीवाल ने भ्रष्टाचार पर प्रभावी निगरानी और नियंत्रण के लिए लोकपाल के गठन की बात कही थी. लोकपाल का गठन तो नहीं हुआ. आज सबसे भ्रष्ट और बेईमान मंत्री इन्हीं की सरकार में ही हैं. दरअसल, आम आदमी पार्टी राजनीतिक दल नहीं, बल्कि ब्लैकमेलर्स की जमात है.
बीजेपी ने प्रचार में ताकत झोंकी
दिल्ली चुनाव में जीत हासिल करने के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी दिल्ली चुनाव प्रचार में जुट गए हैं. बीजेपी ने दिल्ली चुनाव में हिंदुत्व के मुद्दों को और धार देने के लिए योगी आदित्यनाथ को प्रचार के लिए बुलाया है. योगी की पहचान एक आक्रामक हिंदू नेता की रही है. इसी पहचान के कारण तीन साल पहले उन्हें यूपी का मुख्यमंत्री बनाया गया था. वे 4 फरवरी तक दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में पार्टी के लिए प्रचार करेंगे.