खेल

थाईलैंड को हराकर भारतीय पुरुष बैडमिंटन टीम सेमीफाइनल में पहुंची

नई दिल्ली
भारतीय पुरुष टीम ने शुक्रवार को एशियाई टीम चैम्पियनशिप में थाईलैंड को 3-2 से मात देते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली है। भारत ने यह जीत शुरुआत दो मुकाबले गंवाने के बाद हासिल की। विश्व चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाले साई प्रणीत और पूर्व वर्ल्ड नंबर-1 किदाम्बी श्रीकांत दोनों अपने एकल वर्ग के मुकाबले हार गए थे, लेकिन इसके बाद भारत ने लगातार तीन मैच जीतते हुए अंतिम-4 में प्रवेश किया।

प्रणीत को वर्ल्ड नंबर-12 कांटाफोन वांगचारोएन ने 21-14, 14-21, 21-12 से हराया। वहीं श्रीकांत को 35वीं रैंक कुनलावुट विटिजसैम ने 22-20, 21-14 से हराया। इसके बाद युगल वर्ग के मुकाबले में एमआर. अर्जुन और ध्रूव कपिला ने किटिनपोंग केडेरन और तानुपाट विरियांकुरा की जोड़ी को 21-18, 22-20 से मात दी। 18 साल के लक्ष्य सेन ने फिर एकल वर्ग में सुपन्यू अवइहिगसानोन को 21-19, 21-18 से हरा स्कोर बराबर कर दिया।

इसके बाद श्रीकांत और चिराग शेट्टी ने युगल वर्ग के आखिरी मैच में मानीपोंग जोंगजित और निपिटफोन फायुआंगफयुपेट की जोड़ी को 21-15, 16-21, 21-15 से हरा भारत को जीत दिलाई। सेमीफाइनल में भारत का सामना शनिवार को मौजूदा विजेता इंडोनेशिया से होगा। इंडोनेशिया ने दिन के पहले पहर में मेजबान फिलिपींस को 3-0 से हराया।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment