देश

त्योहारी मांग से सोना फिर 39 हजार के पार

नई दिल्ली    
त्योहारी मांग आने से दिल्ली सर्राफा बाजार में शनिवार को सोना 250रुपये चमककर करीब तीन सप्ताह के उच्चतम स्तर 39,220रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। विदेशों में सप्ताहांत पर रही गिरावट के बावजूद स्थानीय बाजार में पीली धातु में लगातार दूसरे दिन तेजी देखी गई। चांदी भी 75 रुपये की मजबूती के साथ 46,325 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।

वैश्विक स्तर पर सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिवस पर शुक्रवार को सोना हाजिर 8.45 डॉलर लुढ़ककर 1,496.75 डॉलर प्रति औंस रह गया। दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा भी 11.90 डॉलर की गिरावट में 1,503.30 डॉलर प्रति औंस बोला गया। चांदी हाजिर 0.29 डॉलर टूटकर 17.52 डॉलर प्रति औंस पर आ गई।

पेट्रोल और डीजल के दाम में हो रही वृद्धि शनिवार को एक बार फिर थम गई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में नरमी आने से यह राहत मिली है। तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दाम में शनिवार को कोई बदलाव नहीं किया। उधर, बेंचकमार्क कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड के वायदा सौदे में पिछले सप्ताह के मुकाबले इस सप्ताह तकरीबन चार फीसदी की गिरावट आई। इंडियन ऑयल के अनुसार, दिल्ली में पेट्रोल 74.34 रुपये पर स्थिर रहा।

 

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment