रायपुर
छत्तीसगढ़ राज्य स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड द्वारा 31 अक्टूबर 2019 तक बेची गई बिजली के बदले तेलांगना सरकार से 1988 करोड़ 48 लाख रुपये का बिजली बिल का बकाया वसूलना है। यह जानकारी जनता कांग्रेस के सदस्य अजीत जोगी के लिखित प्रश्न के जवाब में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दिए।
ने जोगी ने सवाल किया कि राज्य सरकार की पॉवर कंपनी पर कितनी राशि बकाया है? इसके जवाब में मुख्यमंत्री ने बताया कि वित्त विभाग के रिकॉर्ड के अनुसार छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनीज द्वारा 31 मार्च 2018 की स्थिति में राज्य शासन को ऋण के मद में भुगतान के लिए 108 करोड़ 71 लाख रूपए बकाया है। उन्होंने बताया कि राज्य पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी द्वारा तेलंगाना राज्य को 8162. 83 मिलियन यूनिट्स बिजली बेची गई। उक्त बिजली के लिए देय भुगतान के आधार पर सप्लाई की दर 4 रूपए 40 पैसे प्रति यूनिट आकलित होती है। मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी द्वारा तेलंगाना राज्य को बेची गई बिजली के विरूद्ध 31 अक्टूबर 2019 की स्थिति में 1988 करोड़ 48 लाख बकाया है।