तेज बारिश के कारण पटना में गंगा, सोन और पुनपुन नदियां उफान पर

 पटना 
तेज बारिश के कारण गंगा, सोन और पुनपुन नदियों का जलस्तर बढ़ने से तीनों नदियां पटना में खतरे के निशान को पार कर गई हैं। इससे दियारा क्षेत्र में रहने वाले लोगों से संपर्क टूट गया है।

केंद्रीय जल आयोग की रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार को अपराह्न दो बजे तक दीघाघाट में गंगा का जलस्तर 50.27 मीटर था जो बुधवार की सुबह छह बजे तक 50.57 मीटर हो गया जबकि यहां खतरे का निशान 50.45 मीटर है। इसी तरह अन्य दो नदियों का जल स्तर भी खतरे के निशान को पार चुका है।

यूपी और मध्य प्रदेश में हुई बारिश से यहां की नदियों का और जलस्तर बढ़ सकता है। डीएम कुमार रवि ने बुधवार की सुबह दीघाघाट, बिंदटोली, एलसीटी घाट व गांधीघाट का निरीक्षण किया। उन्होंने प्राइवेट नाव संचालकों से कहा कि अधिक संख्या में लोगों को लेकर नहीं चलें। मदद के लिए पुलिस की तैनाती कर दी गई है। नदियों के जलस्तर बढ़ने के बाद पटना सुरक्षा बांध पर पानी का दबाव अधिक हो सकता है। इसीलिए डीएम ने एक कमेटी बना दी है जिसमें जल संसाधन, आपदा विभाग और जिला प्रशासन के अधिकारी शामिल हैं।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment