मेलबर्न
भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंडुलकर रविवार को ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग पीड़ितों के लिए धन जुटाने के लिए होने वाले मैच के दौरान एक ओवर बल्लेबाजी करेंगे। और ऐसा ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम की सुपरस्टार ऑलराउंडर एलिसे पैरी द्वारा दी गई चुनौती की बदौलत होगा।पैरी बुशफायर चैरिटी मैच में पारी ब्रेक के दौरान तेंडुलकर को गेंदबाजी करेंगी। यह चैरिटी मैच रविवार को रिकी पॉन्टिंग एकादश और एडम गिलक्रिस्ट एकादश के बीच मेलबर्न जंक्शन ओवर में खेला जाएगा।
पैरी ने शनिवार को सोशल मीडिया पर तेंडुलकर को चुनौती दी और भारतीय स्टार ने इसे तुरंत स्वीकार कर लिया। तेंदुलकर ने ट्वीट किया, ‘शानदार एलिसे। मैं ऐसा करना पंसद करूंगा और एक ओवर बल्लेबाजी करना चाहूंगा (हालांकि कंधे की चोट के कारण डाक्टर ने मुझे ऐसा करने से मना किया है)।’ ऑस्ट्रेलियन वुमन क्रिकेट टीम के टि्वटर हैंडल पर ऐलिसे ने कहा, 'हाय सचिन, बुशफायर मैच के लिए आपको यहां देखकर हमें बहुत खुशी हो रही है। मैं जानती हूं कि आप एक टीम को कोचिंग कर रहे हैं। पर कल रात हम यूं ही बात कर रहे थे और तभी विचार आया कि क्या आप कल ब्रेक के दौरान मेरी गेंदबाजी पर एक ओवर बल्लेबाजी करेंगे। मुझे आपको गेंदबाजी करके बहुत खुशी होगी।'