खेल

तूर और चित्रा भारतीय एथलेटिक्स टीम की अगुवाई

नई दिल्ली    
एशियाई खेलों के स्वर्ण पदकधारी गोला फेंक एथलीट तेजिंदरपाल सिंह तूर और दो बार की एशियाई 1500 मीटर चैम्पियन पीयू चित्रा एक से 10 दिसंबर तक नेपाल के काठमांडू में होने वाले दक्षिण एशियाई खेलों (सैग) में 75 सदस्यीय भारतीय एथलेटिक्स टीम की अगुआई करेंगे। टीम में शीर्ष खिलाड़ी और कुछ युवा प्रतिभाएं मौजूद हैं।

नए चेहरों में 200 मीटर के स्प्रिंटर नालाबोथू शानमुघा श्रीनिवासऔर वी शशिकांत शामिल हैं। टीम में 1500 मीटर के एथलीट अजय कुमार सरोज, भाला शिवपाल सिंह और 5000 मीटर व 3000 मीटर स्टीपलचेज स्पर्धा में भाग लेने वाली पारुल चौधरी एशियाई एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के पदकधारी हैं।

भारतीय ओलंपिक संघ के महासचिव राजीव मेहता ने तूर को भेजे पत्र में कहा, ''आईओए आपको, तेजिंदर पाल सिंह तूर को, नेपाल के पोखरा और काठमांडू में होने वाले 13वें दक्षिण एशियाई खेल 2019 के उद्घाटन समारोह में भारतीय दल का ध्वजवाहक बनाकर सम्मानित महसूस कर रहा है।''

इन खेलों का आयोजन काठमांडू और पोखरा में एक से 10 दिसंबर तक किया जाएगा।

 

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment