खेल

तीसरा टेस्ट आज से, मैच देखने आ सकते हैं एमएस धौनी

 नई दिल्ली 
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की सीरीज का आखिरी टेस्ट शनिवार से जेएससीए स्टेडियम में शुरू हो रहा है। ऐसी खबरें हैं कि रांची के ही रहने वाले महेंद्र सिंह धोनी पहले दिन मैच देखने के लिए आ सकते हैं। धोनी विश्व कप के बाद से टीम से दूर चल रहे हैं। उन्होंने आराम करने की बात कहते हुए विश्व कप के बाद से एक भी सीरीज में हिस्सा नहीं लिया है। 

एक सूत्र ने आईएएनएस को बताया कि धोनी अपने बचपन के दोस्त और झारखंड के पूर्व कप्तान मिहिर दिवाकर के साथ शनिवार सुबह मुंबई से रांची आएंगे और वह मैच के पहले दिन मैच देखने के लिए आ सकते हैं। भारतीय टीम इस सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाए हुए है। 

विश्व कप के बाद से ही धोनी के संन्यास की खबरें जोरों पर हैं। हाल ही में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के भावी अध्यक्ष सौरभ गांगुली कहा था कि वह दो बार के विश्व विजेता कप्तान से उनके भविष्य को लेकर बात करेंगे।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment