देश

तीन दिन की गिरावट के बाद सोने-चांदी के दाम में तेजी 

 नई दिल्ली 
तीन दिन की गिरावट के बाद दिल्ली में गुरुवार को सोने के भाव में 150 रुपये की तेजी देखने को मिली। एचडीएफसी सिक्यूरिटिज (HDFC Securities) के मुताबिक मांग बढ़ने के कारण गुरुवार 6 फरवरी को 10 ग्राम सोने का रेट 41,019 रहा। इससे पहले बुधवार को 10 ग्राम सोना 40,869 रुपये बिका था। वहीं अगर चांदी की बात करें तो एक किलो चांदी बुधवार के मुकाबले 140 रुपये तेज 46,881 रुपये पर बिकी।
अगर बात दिल्ली सर्राफा बाजार की करें तो सोना स्टैंडर्ड 25 रुपये चढ़कर 41,670 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा। सोना बिटुर भी इतनी की तेजी लेकर 41,500 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव बिका। आठ ग्राम वाली गिन्नी 30,900 रुपये पर स्थिर रही। चांदी हाजिर 30 रुपये लुढ़ककर 47,350 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गयी। चांदी वायदा 11 रुपये उतरकर 45,960 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी। सिक्का लिवाली और बिकवाली गत दिवस के क्रमश: 970 रुपये और 980 रुपये प्रति इकाई पर अपरिवर्तित रहे।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment