मध्य प्रदेश

तीन चार दिए हल्की बारिश का सिलसिला जारी रहेगा, MP में रिमझिम का दौर

भोपाल
मध्य प्रदेश में रिमझिम का दौर जारी है। मंगलवार को भी प्रदेश के कई जिलों में बारिश हुई। मौसम विभाग के मुताबिक अरब सागर और गांबल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बने हुए हैं। यह काफी शक्तिशाली हैं जिस वजह से प्रदेश में इसका असर देखने को मिल रहा है। ठंड के सीज़न में प्रदेश में रुक रुक कर बारिश हो रही है। विभाग का कहना है कि फिलहाल अगले तीन चार दिए हल्की बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।

मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार-गुरुवार को भोपाल, इंदौर, जबलपुर, कटनी, नरसिंहपुर, सिवनी, मंडला, बालाघाट, होशंगाबाद, खंडवा, धार, बड़वानी, झाबुआ, रायसेन, सीहोर में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने के आसार हैं। मंगलवार को प्रदेश के खंडवा में 31, धार में 5, खरगोन में 3, इंदौर में 1, होशंगाबाद में 0.4 मिमी. बरसात हुई। इस दौरान भोपाल और उज्जैन में बूंदाबांदी हुई।

विभाग के मुताबिक अरब सागर में एक सिस्टम बना हुआ है। अगले 48 घंटे अबदबा क्षेत्र बनने की संभावना भी है। जिस वजह से प्रदेश में 25-26 अक्टूबर तक प्रदेश के उत्तर पश्चिम स्थानों में गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने के हालात बन सकते हैं।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment