छत्तीसगढ़

ताप विद्युत केन्द्रों में निर्बाध रूप से कोयले की होगी आपूर्ति – मुख्य सचिव

रायपुर
मुख्य सचिव आर.पी. मण्डल ने मंत्रालय महानदी भवन में कोयला उत्पादक कम्पनियों द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन कम्पनी लिमिटेड को उपलब्ध कराये जाने वाले कोयले की आपूर्ति के संबंध में बैठक ली।

मण्डल ने स्पष्ट रूप से कोल कम्पनियों और रेल्वे के वरिष्ठ अधिकारियों को कहा है कि छत्तीसगढ़ के अटल बिहारी वाजपेयी ताप विद्युत गृह मडवा, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ताप विद्युत गृह कोरबा (पूर्व) और हसदेव ताप विद्युत गृह कोरबा (पश्चिम) में कोयले की आपूर्ति निर्बाध रूप से चालू रहनी चाहिए। किसी भी स्थिति में इन ताप विद्युत उत्पादन केन्द्रों में जरूरी कोयले की मात्रा की आपूर्ति बाधित नही होनी चाहिए। श्री मण्डल ने छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन कम्पनी लिमिटेड के अध्यक्ष श्री शैलेन्द्र शुक्ला, सचिव खनिज श्री अन्बलगन पी. और संयुक्त सचिव ऊर्जा श्री मोहम्मद कैसर को ताप विद्युत उत्पादन केन्द्रों में कोयले की आपूर्ति की मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए है। बैठक में प्रमुख सचिव ऊर्जा श्री गौरव द्विवेदी सहित एस.ई.सी.एल. एवं एस.ई.सी. रेलवे अधिकारी उपस्थित थे।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment