मध्य प्रदेश

तरूण पिथोडे ने अस्पतालों की व्यवस्थाओं का जायजा लेने लगाई अधिकारियों और तहसीलदारों की ड्यूटी

भोपाल
स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट के निर्देश पर दो महीने पहले अस्पतालों की ओपीडी का समय बदला गया था। लेकिन डॉक्टर न तो सुबह समय पर अस्पतालों में पंहुच रहे हैं और न ही लंच टाइम के बाद। इस वजह से मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कलेक्टर तरूण पिथोडे ने अस्पतालों की व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए अन्य विभागों के अधिकारियों और तहसीलदारों की ड्यूटी लगाई है। ये तहसीलदार सुबह 9 बजे और दोपहर 3 बजे ओपीडी में पंहुचकर व्यवस्थाओं को देखेंगे।

जेपी अस्पताल का निरीक्षण तहसीलदार टीटी नगर अवनीश मिश्रा प्रति सोमवार को 3.30 बजे करेंगे। तहसीलदार एमपी नगर मनीष शर्मा प्रति मंगलवार सुबह 9 बजे। दीपक पाण्डे तहसीलदार बैरागढ़ प्रति बुधवार को 3.30 बजे। संतोष मुदगल तहसीलदार कोलार प्रति बुधवार सुबह 9 बजे। चन्द्रशेखर श्रीवास्तव बुधवार दोपहर 3.30 बजे। महेन्द्र प्रताप सिंह किरार प्रति गुरूवार सुबह 9 बजे। गुलाब सिंह बघेल अपर तहसीलदार शहर गुरूवार 3.30 बजे। देवेन्द्र चौधरी तहसीलदार शहर प्रति शुक्रवार सुबह 9 बजे। माला शर्मा नायब तहसीलदार गोविंदपुरा दोपहर 3.30 बजे। गीतांजली शर्मा अपर तहसीलदार बैरागढ़ प्रति शनिवार 9 बजे और अनिल पटले नायब तहसीलदार कोलार शनिवार दोपहर 3.30 बजे करेंगे।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment