छत्तीसगढ़

तमिलनाडु से पहुंचा दल, देश भर में जगा रहे हैं रक्तदान के प्रति अलख

रायपुर
कोई जरूरतमंद रक्त की आवश्यकता होने पर न भटके यही है हमारा उद्देश्य। रक्तदान से बढ़कर कोई दूसरा बड़ा दान नहीं हैं। रक्तदान के प्रति जनजागरूकता लाने के लिये तमिलनाडु से निकला पांच सदस्यीय दल आज रायपुर पहुंचा और सीएम भूपेश बघेल से मुलाकात करने के लिये उनके निवास पर भी गए। छत्तीसगढ़ के बाद यह दल उड़ीसा के लिये रवाना हो जाएगा।

तमिलनाडु कांग्रेस कमेटी के सचिव श्री राम मोहन के नेतृत्व में छह सदस्यीय समाज सेवियों का एक दल तमिलनाडु के शनकोटी से रविवार 1 मार्च से लोगों में रक्तदान के प्रति जागरूकता लाने के लिये देश भ्रमण पर निकला हुआ है। इस दल की जो विशेषता या खामी कही जाये वह यह है किसी भी सदस्य को हिन्दी नहीं आती टूटी फूटी हिन्दी में उन्होंने अपने इस अभियान के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि महात्मा गांधी के 150 वीं जयंती पर उन्होंने इस अभियान की शुरूआत की है। देश में आज रक्त जरूरतमंद मरीजों की संख्या बढ़ रही है इसलिये रक्तदान के प्रति और जागरूकता की आवश्यकता है। इस दल का उद्धेश्य है रक्त संबंध बनाने में सहायता करना,इसके लिये शहरों के अलग-अलग स्थानों में खड़े होकर स्थानीय नागरिकों की मदद से लोगों में रक्तदान के लिये उन्हें जागरूक कर रहे हैं। यह दल दो माह में 34 राज्यों का दौरा करेगा। पिछले चार दिनों में इस दल ने पांडिेचरी और तेलगांना राज्य का दौरा कर छत्तीसगढ़ में राजनांदगांव दुर्ग भिलाई और रायपुर में भारतमाता स्कूल विधान सभा रोड में रिहायशी क्षेत्र में रक्तदान के प्रति लोगों को जानकारी दी। इस दल को सहयोग करने वालों को वे प्रशस्ति पत्र भी दे रहे हैं। चूंकि मुख्यमंत्री विधानसभा में थे इसलिए उनसे मुलाकात के लिए यह दल विधानसभा गया है।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment