चेन्नई
उत्तर-पूर्वी मॉनसून के चलते तमिलनाडु के कई हिस्सों और पुडुचेरी में पिछले 24 घंटों में भारी बारिश हुई है. इससे दोनों राज्यों में जनजीवन प्रभावित हुआ है. सोमवार को भी भारी बारिश की आशंका देखते हुए पुडुचेरी और तमिलनाडु के कई जिलों के स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है. मौसम विभाग ने अगले दो दिनों में और बारिश होने का पुर्वानुमान जताया है. चेन्नई शहर के कुछ हिस्सों में बारिश से सड़कों पर पानी भरा. रामेश्वरम के मंडपम के तटीय इलाके में बीती रात तट से टकराने के बाद मछली पकड़ने वाली 6 नौकाओं को नुकसान पहुंचा.
क्षेत्र में भारी वर्षा के पूर्वानुमान के मद्देनजर मद्रास और अन्ना विश्वविद्यालय की परीक्षाएं सोमवार को स्थगित कर दी गई हैं. तमिलनाडु के आपदा प्रबंधन मंत्री आरबी उदय कुमार ने बताया कि कडलूर जिले में निचले इलाकों से लगभग 800 लोगों को भारी बारिश के बाद निकाला गया है. बचाव दल के जवान चेन्नई, कन्याकुमारी, नीलगिरि, तिरुवल्लूर, कांचीपुरम और डिंडीगुल जिले में बचाव कार्य में जुटे हुए हैं.