मध्य प्रदेश

तकनीकी खराबी के चलते बेंक ने पेमेंट वापस भेजा, 57,357 छात्रों के गणवेश की राशि अटकी

भोपाल
प्रदेश के  सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे छात्रों को अब तक ड्रेस नहीं मिल पायी है। छात्र या तो पुरानी डेस पहनकर स्कूल आ रहे हैं या रंग-बिरंगे कपडे पहनकर स्कूल पंहुच रहे हैं। स्कूल शिक्षा विभाग ने प्रदेश भर की शालाओं में अध्ययनरत स्कूलों के छात्रों के खातों में ड्रेस का पैसा ट्रांसफर करने के लिए पैसे बेंक भेजे। लेकिन 974 स्कूलों के 57,357 छात्रों के बेंक खातों में तकनीकी खराबी के चलते बेंक ने पेमेंट वापस भेज दिये हैं।

अब स्कूल शिक्षा विभाग ने सभी जिला परियोजना समन्वयकों को आदेश भेजकर एजुकेशन पोर्टल पर एफएमएस पोर्टल पर जानकारी अपडेट करने के आदेश दिये हैं।  इन छात्रों के बेंक खातों में लेनदेन न होने और केवायसी अपडेट न होने की वजह से बडी संख्या में अकाउंट होल्ड हैं। इन खातों को सही कराकर जल्द पोर्टल पर दर्ज न कराने पर यदि सीएम हेल्पलाइन में शिकायत आयी तो डीपीसी पर कार्यवाही की जायेगी।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment