खेल

डोपिंग के आरोप में उक्रेन के भारोत्तोलक से ओलंपिक स्वर्ण छिना

लुसाने
उक्रेन के भारोत्तोलक ओलेक्सी टोरोख्ती से डोपिंग के आरोप में 2012 ओलंपिक में जीता स्वर्ण पदक छीन लिया गया। तैतीस बरस के इस भारोत्तोलक ने 105 किलोवर्ग में पीला तमगा जीता था । उनके मूत्र के नमूने में टेस्टोटेरोन पाया गया । उन पर दो साल का प्रतिबंध लगाया गया है । ओलंपिक 2012 में ईरान के नवाब नासिरशेलाल को इस वर्ग में रजत और पोलैंड के बार्टोमियेज बोंक को कांस्य पदक मिला था ।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment