छत्तीसगढ़

डॉ. रमन सिंह का बड़ा बयान- हैल्थ ट्रस्ट में केंद्र के पैसे का उपयोग नहीं कर पायेगी

रायपुर
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने कहा है कि 11 माह गुजरने के बाद भी छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार जनता को विकास से नहीं जोड़ पायी। उपचार सुलभ कराने के लिए जिस तरह से केंद्रीय योजनाओं में फेरबदल किया जा रहा है, उससे परेशानी बढ़ेगी, इतने सारे लोगों का केवल सरकारी अस्पतालों में उपचार संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि ऐसे में केंद्र के रुपयों का सही उपयोग नहीं हो पायेगा और वह वापस हो जायेगा। डॉ. रमन सिंह ने राजधानी रायपुर में आज पत्रकारों से बातचीत करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार केंद्र के पैसों का हेल्थ ट्रस्ट में उपयोग नहीं कर सकती।

डॉ. रमन के इस बयान से इस बात भी आशंका है कि धान खरीदी की तरह स्वास्थ्य योजनाओं का पेंच भी छत्तीसगढ़ में फंस सकता है। कांग्रेस के सवालों पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि हम विपक्ष में हैं, और जनहित में मुद्दों पर सरकार से सवाल पूछना हमारा काम है। उन्होंने कहा कि शराब दुकानों में कीमत से ज्यादा पैसे लिए जा रहे हैं, यह भी जेब भरने का ही तरीका है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, कि छत्तीसगढ़ में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति बेहद खराब है। लोग तो कह रहे हैं कि 'सैंया भये कोतवाल तो डर काहे' की स्थिति है। लोग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। पुलिस को विपक्ष के नेताओं की ओर लगा दिया गया है।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment