खेल

डेंगू के चलते चीन और कोरिया ओपन से हटे एचएस प्रणॉय

मुंबई
बैडमिंटन खिलाड़ी एचएस प्रणॉय डेंगू से पीड़ित होने के कारण कम से कम दो टूर्नामेंटों में नहीं खेल सकेंगे। प्रणॉय 17 से 22 सितंबर तक चांगझू में होने वाले चीन ओपन और फिर 24 से 29 सितंबर तक इंचियोन में होने वाले कोरिया ओपन में नहीं खेलेंगे। उन्होंने ट्विटर के जरिये अपने स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारी प्रशंसकों से साझा की।

उन्होंने कहा, 'डेंगू के इलाज के बाद कुछ दिनों के लिए खेल से बाहर रहूंगा। अगले सप्ताह चीन और कोरिया जाने वाली भारतीय टीम का हिस्सा नहीं रहूंगा। उम्मीद है कि अच्छे से स्वास्थ्य होकर जल्द वापसी करूंगा।'
 
प्रणय ने हाल ही में बासेल में हुई विश्व चैम्पियनशिप में केंतो मोमोता से हारने से पहले दिग्गज लिन डैन को हराया था। वह प्रतिष्ठित अर्जुन पुरस्कार के लिए अनदेखी के बाद जूरी की आलोचना करने के लिए भी चर्चा में थे।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment