रायपुर। दुनिया भर में कोरोना वायरस के केस लगातार सामने आने के बाद विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी डब्लूएचओ ने कोरोना वायरस को अंतर्राष्ट्रीय आपातकाल घोषित कर दिया है। इसके मद्देनजर राजधानी रायपुर में स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी किया है। एयरपोर्ट पर मेडिकल की टीम को अलर्ट किया गया है। तथा एयरपोर्ट से बाहर आने वाले यात्रियों पर नजर रखी जा रही है। सभी यात्रियों की जांच की जा रही है। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के निर्देश पर छानबीन की जा रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने प्रदेशभर के अस्पतालों में निर्देश जारी किया है। वहीं इस वायरस के फैलने व बचाव जागरुक करने के लिए अभियान चलाने को कहा है।
एम्स हॉस्पिटल डायरेक्टर डॉ. नितिन नागरकर ने बताया कि कोरोना वायरस तेजी से फैलने वाला संक्रमण है। हमारे यहां बैठक लेकर चिकित्सकों को भी संक्रमण को लेकर संदिग्ध मरीजों की जांच के लिए कहा गया है। अभी ब्लड सैंपल के जांच की व्यवस्था हमारे यहां भी है लेकिन केंद्र सरकार ने एनआईवी पुणे को परीक्षण की जिम्मेदारी दी है। ऐसे कोई भी मरीज एम्स में पहुंचते है तो उसके लिए सारी व्यवस्था की गई है। स्वास्थ्य सचिव निहारिका बारिक ने बताया कि कोरोना वायरस को लेकर राज्य में एहतियात बरतने के निर्देश दिए गए है। किसी तरह के लक्षण नजर आने पर वे जांच कराए वैसे छत्तीसगढ़ में अभी तक इस तरह के किसी भी प्रकार के केस नहीं आया है। जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मीरा बघेल ने किसी भी प्रकार की बीमारी होने पर लोगों को स्वास्थ्य केंद्रों में जाकर उपचार कराने की सलाह दी है।