छत्तीसगढ़

ट्रेनिंग कम प्लेसमेंट कैम्प आज

रायपुर
जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, रायपुर द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के शिक्षित स्थानीय बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आज 10 जनवरी शुक्रवार को भी नि:शुल्क ट्रेनिंग कम प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। यह कैम्प रोजगार कार्यालय परिसर, पुराना पुलिस मुख्यालय, रायपुर में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजन सुजुकी मोटर्स गुजरात के लिए किया जाएगा।

इस कैम्प के माध्यम से 55 प्रतिशत अंकों के साथ हाई स्कूल उत्तीर्ण ( पुरूष आवेदक जो अंग्रेजी, गणित, विज्ञान विषयों सहित रेगुलर हो) अभ्यर्थियों के लिए लिखित परीक्षा व साक्षात्कार के उपरांत सुजुकी मोटर्स गुजरात की ट्रेनिंग एकेडमी के लिए चयन किया जाएगा। दो वर्ष का सफलतापूर्वक प्रशिक्षण के बाद नि:शुल्क कार्य प्रशिक्षण प्रदान करते हुए एनसीवीटी मार्कशीट भी दिया जाएगा। प्रशिक्षण के दौरान प्रथम माह से चयनित अभ्यर्थियों को कंपनी द्वारा दस हजार रुपए का मानदेय व अन्य सुविधाएं दिया जाएगा। कैम्प में सम्मिलित होने के लिए 18 से 20 आयु के योग्य एवं इच्छुक पुरूष आवेदक, लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार प्रक्रिया में भाग ले सकते है। उन्हें अपने समस्त शैक्षणिक प्रमाण पत्रों के साथ आधार कार्ड एवं पासपोर्ट साईज के फोटो लाना आवश्यक है।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment