नयी दिल्ली
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) की कुल बिक्री दिसंबर महीने में 38 प्रतिशत गिरकर 7,769 कारों की रही। इसकी तुलना में दिसंबर 2018 में उसने 12,489 वाहनों की बिक्री की थी। टीकेएम ने बुधवार को बयान में कहा कि दिसंबर में उसकी घरेलू बिक्री 45 प्रतिशत गिरकर 6,544 कारों की रही , जो कि दिसंबर 2018 में 11,836 इकाइयों पर थी। इस दौरान , उसका निर्यात बढ़कर 1,225 इकाई पर पहुंच गया। एक साल पहले इसी महीने कंपनी ने 653 गाड़ियों का निर्यात किया था। कंपनी ने कहा कि 2019 में उसकी घरेलू बाजार में बिक्री 16.36 प्रतिशत गिरकर 1,26,701 इकाई रही , जो कि 2018 में 1,51,480 इकाइयों पर थी। टीकेएम के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (बिक्री एवं सर्विस) नवीन सोनी ने बिक्री प्रदर्शन पर कहा , " हमें खुशी है कि उद्योग में आर्थिक नरमी के बावजूद खुदरा बिक्री धारणा सकारात्मक बनी हुई है। वर्तमान में , हम उत्पादों के जरिए पूरे बाजार को कवर नहीं करते हैं। हालांकि , जिन श्रेणियों का हम प्रतिनिधित्व करते हैं उनमें हमारी गिरावट क्षेत्र की गिरावट की तुलना में काफी कम है। "