छत्तीसगढ़

टोकन लिमिट फिर घटाया, किसान धान बेचने से वँचित

रायपुर
किसानों के आक्रोश को देखते हुये समर्थन मूल्य पर धान बेचने जारी किये गये 3 टोकन की सँख्या को बढ़ाकर 4 किया गया था। इस आदेश को वापस ले लिये जाने से शासन द्वारा निर्धारित मात्रा मे धान न बेच पाने वाले किसानों मे हडकंप मच गया है।

किसान सँघर्ष समिति के सँयोजक भूपेन्द्र शर्मा ने किसानों की समस्याओं को देखते हुये पुन: 4 टोकन की सुविधा किसानों को देने की माँग को ले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व खाद्य सचिव कमलप्रीत सिंह को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञातव्य हो कि बीते खरीफ विपणन वर्ष 2018 – 19 मे समर्थन मूल्य मे धान उपार्जन केन्द्रों मे किश्तों मे धान बेचने किसानों को 5 टोकन की सुविधा दी गयी थी जिसे इस वर्ष घटा 3 कर दिया गया था। घटाये गये इस लिमिट कूपन में धान बेचने में आने वाले व्यवहारिक दिक्कतों के चलते किसानों में व्याप्त हो रहे आक्रोश को देखते हुये शासन ने कूपनों की सँख्या 3 से बढ़ाकर 4 कर दी थी जिसे बीते 31 जनवरी को घटा पुन: 3 कर दिया गया है। साफ्टवेयर मे चौथा टोकन पर प्रतिबंध दिखाये जाने से किसान व समिति कर्मी परेशान हैं। शर्मा ने मेल से ज्ञापन प्रेषित किये जाने की जानकारी देते हुये बतलाया है कि किसानों व समिति कर्मियों के अनुसार  31 जनवरी को  चौथा कूपन पर प्रतिबंध लगाये जाने की कोई पूर्व जानकारी नहीं थी। इसके अतिरिक्त उपार्जन केन्द्रों मे प्रतिदिन अधिकाधिक किसानों का धान खरीदने की नीति के चलते बडे किसानों का धान  केन्द्रों के प्रतिदिन खरीदी क्षमता के अनुसार किश्तों मे खरीदा जा रहा था और दबाव कम होने पर चौथे कूपन मे वे धान बेचने की तैय्यारी मे थे।श्री शर्मा ने ऐसे किसानों के लिये चौथा कूपन की सुविधा जारी करने का आग्रह किया है।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment