खेल

टी-20 वर्ल्ड कप के लिए केवल एक तेज गेंदबाज की जगह खाली: कोहली

 
हैदराबाद 

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने गुरुवार को कहा कि ऑस्ट्रेलिया में अगले साल होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम के पेस अटैक में सिर्फ एक जगह बची है. कोहली के इस बयान से लगभग साफ हो गया है कि तेज गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी की तिकड़ी बन सकती है.

कप्तान कोहली ने शुक्रवार को हैदराबाद में वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के पहले टी 20 मैच से पूर्व मीडिया से कहा कि, 'स्पष्ट रूप से 'फाइट' एक स्थान के लिए है और मुझे लगता है कि कम से कम तीन ने अपने लिए जगह बनाई है. यह एक स्वस्थ प्रतियोगिता होने जा रही है और यह देखना दिलचस्प होगा कि यह कैसी होती है.'
 
विराट ने कहा, 'यह हमारे लिए कोई बड़ा मुद्दा नहीं है. मुझे लगता है कि भुवी (भुवनेश्वर) और (जसप्रीत) बुमराह अनुभवी गेंदबाज हैं. दोनों ने टी-20 क्रिकेट में अच्छा किया है. दीपक (चाहर) ने आकर वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की है.'

कोहली ने कहा, ' टी-20 में शमी (मोहम्मद) वापस कर रहे हैं. वह इन दिनों वास्तव में अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं. यदि वह लय हासिल कर लेते हैं और विशेष रूप से टी-20 क्रिकेट में जरूरी चीजों पर काम करते हैं, तो वह ऑस्ट्रेलिया जैसी जगहों पर बहुत उपयोगी होंगे. खासकर नई गेंद से विकेट लेने की उनकी क्षमता हमारे काम आएगी. उनके पास यॉर्कर्स डालने के लिए पर्याप्त गति है.'

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment