Feature मध्य प्रदेश

टाउनशिप की सड़कों, आवासों, गेट और बाउंड्रीवॉल को किया जा रहा सैनिटाईज

भेल भोपाल द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने उठाए जा रहे कदम
भेल. बीएचईएल कॉर्पोरेट कार्यालय स्वास्थ्य, सुरक्षा एवं पर्यावरण विभाग द्वारा जारी मानक संचालन प्रक्रिया (स्टैण्डर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर) के निर्देशानुसार टाउनशिप सिविल मेंटेनेंस विभाग, भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड, भोपाल ने कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए भेल टाउनशिप को सैनिटाईज करने का कार्य किया जा रहा है।

यह कार्य भेल द्वारा विशेष रूप से तैयार किए गए टैंकर के ऊपर मोटर लगाकर छिड़काव किया जा रहा है। इस सिस्टम में 17 नोजल्स एवं दो हाथ से छिड़काव वाले पाइप लगे हैं। भेल उपनगरी की सभी सड़कें, कर्मचारियों के आवासों के गेट, बॉउंड्रीवॉल एवं उपमार्गों को निस्संक्रामक करने के लिए सोडियम हाइपोक्लोराइट केमिकल को पानी में मिलाकर रोजाना 3 से 4 टैंकरों से (लगभग 12,000 लीटर) छिड़काव किया जा रहा है।

जरूरी सेवाएं प्रदान कर रहा भेल
लॉकडाउन के बाद से ही भेल सिविल मेंटेनेंस विभाग द्वारा जल प्रदाय, सफाई व्यवस्था, कूड़ा निकासी, दूषित जल उपचार संयंत्र (सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट) जैसी अत्यावश्यक सेवाएं विपरीत परिस्थियों के बावजूद निर्बाध रूप से जारी हैं।

ऑनलाइन सुनी जा रही हैं शिकायतें
सिविल मेंटेनेंस विभाग के भेल उपनगरी में स्थित सभी कार्यालयों द्वारा रोजाना सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक अनुरक्षण की शिकायतें ऑनलाइन एवं फोन द्वारा प्राप्त की जा रही हैं। शिकायतों के निपटान के हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। इन कार्यों के निष्पादन के लिए लॉकडाउन के बाद से ही राज्य सरकार एवं कलेक्टर के निर्देशानुसार प्राधिकृत अधिकारी द्वारा कर्मचारियों व अन्य लोगों को उपयुक्त मात्रा में ‘आकस्मिक/आपातकालीन सेवाएं वाले ‘पहचान-पत्र भी जारी किए जा चुके हैं। इन सभी की हाजिरी रोजाना मानव संसाधन विभाग द्वारा भेल कॉर्पोरेट कार्यालय नई दिल्ली भेजी जा रही है।

पेड़ों को सूखने से बचाने दे रहे पानी
भेल द्वारा पिछले चार सालो में हजारों की संख्या में पौधे लगाए हैं। इन दिनों पड़ रही चिलचिलाती धूप में ये पौधे सूखने की कगार पर आ गए थे। ऐसे में इन पेड़ों और पौधों को बचाने के लिए टैंकरों द्वारा पानी डाला जा रहा है, ताकि भेल क्षेत्र की जलवायु एवं हरियाली बनी रहे। यह सभी कार्य भेल के सिविल मेंटेनेंस विभाग द्वारा किए जा रहे हैं।

>

About the author

admin administrator

Leave a Comment