मध्य प्रदेश

झूला पुल न बनने से नाराज नर्मदा भक्त, 2014 में शिवराज ने की थी घोषणा

जबलपुर
नर्मदा तट लम्हेटा-सरस्वतीघाट पर झूला पुल न बनने से नाराज संत व श्रद्धालु विरोध जताने विधायक संजय यादव के निवास संकीर्तन जुलूस लेकर पहुंचे तो विधायक न केवल संकीर्तन करने लगे, बल्कि उनके साथ झूमकर नाचे। दरअसल, हर माह की पूर्णिमा पर हजारों नर्मदा भक्त पंचकोषी परिक्रमा करते हैं, जिन्हें सुविधा के लिए पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 2014 में वहां झूला पुल बनवाने की घोषणा की थी। तब से यह मांग पूरी नहीं हुई। नर्मदा भक्तों ने आज घोषणा के तहत वित्त मंत्री तरुण भनोत व विधायक संजय यादव के निवास तक संकीर्तन जुलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन किया। वित्त मंत्री तो भोपाल चले गए, वहीं विधायक ने नर्मदा भक्तों के साथ संकीर्तन किया और पोहा-जलेबी खिलाकर आश्वस्त किया कि 26 नवंबर को आ रहे प्रभारी मंत्री से पीपा पुल के लिए स्वीकृति ले ली जाएगी।

झूला पुल न बनने से नाराज पंचकोषी परिक्रमा समिति के सदस्य विधायक  निवास पर संकीर्तन कर धरना देने पहुंचे तो विधायक ने न केवल तिलक-टीका,फूल-माला,श्रीफल भेंट कर स्वागत किया बल्कि पोहा-जलेबी,फल आदि परोसकर संत-महात्माओं और श्रद्धालुओं का सत्कार किया। विधायक संजय यादव ने ढोल-मंजीरा बजा कर नृत्य और संकीर्तन भी किया। आक्रोशित श्रद्धालु संकीर्तन करते हुए विधायक को ज्ञापन देने आए थे, लेकिन यहां स्वागत सत्कार और भक्त वत्सलता से अभिभूत होकर विधायक को आर्शीवाद देकर चले गए।

 

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment