नई दिल्ली
झारखंड विधानसभा चुनाव के पांचवें और अंतिम चरण के लिए आज वोटिंग हो रही है. इस चरण में 16 सीटों पर मतदान हो रहा है. इन सीटों पर कुल 237 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं. इसमें जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन की अग्निपरीक्षा है तो रघुवर दास सरकार के दो मंत्री लुइस मरांडी और रणधीर सिंह की साख दांव पर लगी हुई है. सभी 16 सीटें संथाल परगना क्षेत्र में आती हैं. 2014 में इन 16 सीटों में से जेएमएम ने 6 पर कब्जा जमाया था. वहीं, पांच सीटें बीजेपी को मिली थी. कांग्रेस ने तीन और जेवीएम ने दो सीटें जीती थीं.
पीएम मोदी की अपील
झारखंड चुनाव को लेकर पीएम मोदी ने ट्वीट किया है. उन्होंने कहा कि झारखंड विधानसभा चुनाव में आज पांचवें और आखिरी चरण का मतदान है. सभी मतदाताओं से मेरी विनती है कि वे लोकतंत्र के इस महोत्सव में शामिल होकर रिकॉर्ड मतदान करें.
2014 में 16 में से 6 सीटों पर जीती थी जेएमएम
पांचवें चरण की 16 सीटें संथाल परगना क्षेत्र में आती है, जो जेएमएम का मजबूत गढ़ माना जाता है. 2014 में इन 16 सीटों में से जेएमएम ने 6 पर कब्जा जमाया था. वहीं, पांच सीटें बीजेपी को मिली थी. कांग्रेस ने तीन और जेवीएम ने दो सीटें जीती थीं.