रायपुर
आखिरकार वह बारिश आ ही गई जिसका अब तक इंतजार था,मूसलाधारा बारिश एक साथ पूरे राज्य में होने की खबर है जिसे झमाझम कह सकते हैं। लोग जहां के तहां ठहरे हुए हैं। स्कूल कालेज हाट बाजार से लेकर दफ्तरो में इस बारिश का असर देखने को आ रहा है। नदी नाले उफान पर हैं। विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले चौबीस घंटे जमकर बारिश होगी।
अब तक विभाग यलो, आरेंज और न जाने किस किस रंग में अलर्ट की चेतावनी देते रहे हैं लेकिन बरसा है अब जाकर।
छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग से मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया। मौसम विभाग ने कुछ इलाकों के रेड और अधिकांश इलाकों के लिए आॅरेंज अलर्ट जारी किया है।मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश भर में रुक रुककर तेज गरज और चमक के साथ बारिश होगी। राजधानी रायपुर में बारिश का बड़ा असर देखा जा रहा है। वैसे रात में भी काफी तेज बारिश हुई है। निचली बस्तियों में हाल बेहाल है। गणेश समितियों को भी पंडाल सहेजने मशक्कत करनी पड़ रही है। रायपुर के अलावा बस्तर और दुर्ग संभाग के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मुंबई के तटीय इलाके में दवाब के क्षेत्र का असर ही छत्तीसगढ़ में देखने को मिल रहा है। हालांकि पहले बारिश नहीं होने के कारण फसलों को काफी नुकसान पहुंच चुका है लेकिन जहां उम्मीद थी वहां हो सकता है कुछ राहत मिल जाये।