देश

जेएनयू हिंसा को लेकर दिल्ली पुलिस आज प्रेस करेगी कॉन्फ्रेंस

नई दिल्ली
जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में 5 जनवरी को हुई हिंसा को लेकर दिल्ली पुलिस आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी। इस दौरान दिल्ली पुलिस की ओर से घटना को लेकर कुछ अहम खुलासे किए जा सकते हैं। विश्वविद्यालय परिसर में नकाबपोश हमलावरों के घुसकर छात्रों पर हमला करने को लेकर दिल्ली पुलिस दबाव में है।
इस बीच दिल्ली पुलिस के सूत्रों का कहना है कि क्राइम ब्रांच ने 5 और संदिग्ध हमलावरों की पहचान कर ली है। इससे पहले पुलिस को तीन संदिग्ध हमलावरों के बारे में सुराग मिलने की बात सामने आई थी। हालांकि अब तक पुलिस ने किसी भी गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि अभी वह यह जानने की कोशिश में है कि आखिर ये सभी 8 हमलावर कहां हैं। इनकी लोकेशन जानने की कोशिश की जा रही है।

संदिग्धों की तलाश में दिल्ली, यूपी और उत्तराखंड में छापेमारी की जा रही है। गुरुवार को पुलिस की एक टीम देहरादून भी गई थी। माना जा रहा है कि पुलिस प्रेस कॉन्फ्रेंस में कुछ ठोस जानकारियां साझा कर सकती है। दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक संदिग्ध हमलावरों में से 4 लोग दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्र हो सकते हैं। इसके अलावा एक संदिग्ध जेएनयू का पूर्व छात्र है।

हालांकि अब तक दिल्ली पुलिस की ओर से इसकी कोई पुष्टि नहीं की है। लेकिन एक सूत्र ने यह भी जोड़ा है कि संदिग्धों में से 4 लोग अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्य हो सकते हैं, जबकि तीन आरोपी वामपंथी छात्र संगठनों के सदस्य हो सकते हैं।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment