जुलाई तक लॉन्च हो सकता है सैमसंग Galaxy Fold 2

सैमसंग की ओर से पिछले साल 2019 की शुरुआत में पहला फोल्डेबल ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन Galaxy Fold लॉन्च किया गया था। अब सामने आया है कि साउथ कोरिया की स्मार्टफोन कंपनी बहुत जल्द इसका सक्सेसर Galaxy Fold 2 भी लॉन्च कर सकती है। कंपनी ने हाल ही में दूसरा क्लैमशेल स्टाइल में फोल्ड होने वाले स्मार्टफोन लॉन्च किया है, जिसे Galaxy Z Flip नाम दिया गया है। यह फोल्डेबल फोन जल्द ग्लोबल मार्केट में उपलब्ध होगा, लेकिन यह Galaxy Fold का सक्सेसर नहीं है। एक कोरियन पब्लिकेशन और एक्सडीए डिवेलपर मैक्स वीनबैच की ओर से कहा गया है कि नए Samsung Galaxy Fold 2 में ढेरों इंटरेस्टिंग और नए फीचर्स मिलेंगे और यह उम्मीद से काफी जल्दी मार्केट में उतारा जा सकता है। अफवाहों की मानें तो इस स्मार्टफोन का कोडनेम सैमसंग ने Champ रखा है। इस बार डिवाइस में पहले फोल्ड से ज्यादा बड़ा 7.7 इंच जितना डिस्प्ले दिया जा सकता है। लीक्स में कहा गया है कि इस स्मार्टफोन के साथ सैमसंग इन-डिस्प्ले कैमरा देने की शुरुआत भी कर सकता है।

मिलेगा बड़ा आउटर डिस्प्ले
उम्मीद की जा रही है कि सैमसंग इस स्मार्टफोन का बाहरी डिस्प्ले भी अपग्रेड करेगा। कंपनी सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड में दिए गए छोटे डिस्प्ले के बजाय तिकोने नॉच वाला इनफिनिटी-वी डिस्प्ले इस स्मार्टफोन में दे सकता है। साथ ही कंपनी नए डिवाइस में स्टेनलेस या सेरेमिक फ्रेम दे सकती है। लीक्स की मानें तो इस स्मार्टफोन में बीते दिनों लॉन्च Galaxy S20+ जैसे कैमरा फीचर्स दिए जाएंगे। इस फोन में 64एमपी टेलिफोटो सेंसर, 12एमपी वाइड-ऐंगल, 12एमपी अल्ट्रा वाइड सेंसर और डेप्थ सेंसर कैमरा मॉड्यूल में मिलता है। इसमें 3X हाइब्रीड ऑप्टिकल जूम और 30X तक का डिजिटल जूम मिल सकता है।

जुलाई में हो सकता है लॉन्च
साथ ही सैमसंग नए फोल्डेबल स्मार्टफोन को नए S-पेन का सपॉर्ट भी दिया जा सकता है, जिसे सैमसंग के अल्ट्रा-थिन ग्लास डिस्प्ले पर इस्तेमाल किया जा सकेगा। अफवाहों में कहा गया है कि सैमसंग के इस फोल्डेबल स्मार्टफोन को इस साल जुलाई में लॉन्च किया जा सकता है। इससे पहले सैमसंग ने 11 फरवरी को गेलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में नया फोल्डेबल स्मार्टफोन Galazy Z Flip लॉन्च किया है। इसमें सैमसंग ने खुद से डिवेलप किया हुआ अल्ट्रा-थिन ग्लास यूज किया है। इस ग्लास के कारण फोन का लुक को प्रीमियम होता है साथ ही यह स्क्रीन को थोड़ा ड्यूरेबल भी बनाता है।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment