बलौदाबाजार
जिला अस्पताल में शुक्रवार 8 नवम्बर को विश्व रेडियोग्राफी दिवस मनाया गया। एक्स रे की खोज इसी दिन वर्ष 1895 में जर्मन वैज्ञानिक विल्हेम रोंटजन ने की थी। इसलिए उनकी जयंती को पूरी दुनिया में विश्व रेडियोग्राफी दिवस के रूप में मनाते हैं। एक्स रे की खोज से चिकित्सा जांच में क्रांतिकारी परिवर्तन आया है। सिविल सर्जन डॉ अभय सिंह परिहार सहित सभी डॉक्टरों ने केक काटकर उनका जन्म दिन उल्लास के साथ मनाया और चिकित्सा जगत में उनके योगदान को याद किया। इस अवसर पर रेडियोलाजिस्ट डॉ एन पी जांगड़ेए पैथोलोजिस्ट डॉ ए के वर्माए शिशु रोग डॉक्टर के के टेम्भूरनेए डॉ के एस बाजपेईए अस्प्ताल सलाहकार डॉ स्वाति यदुए रेडियोग्राफर ईश्वर कुर्रेए प्रकाश सेनए जागेश निषादए हेमलता बर्गेए योगेश सोनवानी सहित जिले अस्प्ताल के अधिकारी.कर्मचारी और मरीज़ एवं उनके परिजन उपस्थित थे।