देश

जियो, एयरटेल, वोडाफोन में से किसका प्लान बेस्ट

रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन समेत सभी टेलिकॉम कंपनियां यूजर्स की जरूरतों के हिसाब से अलग-अलग प्रीपेड प्लान ऑफर करती हैं। ज्यादा डेटा इस्तेमाल करने वालों के लिए रोजाना 2 और 3 जीबी डेटा तक के प्लान आते हैं। वहीं जो लोग कम डेटा इस्तेमाल करते हैं उनके लिए भी अलग-अलग प्लान आते हैं। यहां हम रिलायंस जियो, वोडाफोन और एयरटेल के ऐसे प्लान के बारे में बता रहे हैं जिनमें रोज 1 जीबी डेटा मिलता है। इन सभी प्लान की कीमत भी 220 रुपये से कम ही है।

Reliance Jio का 149 रुपये वाला प्रीपेड प्लान
रिलायंस जियो के रोज 1 जीबी डेटा वाले प्लान की कीमत 149 रुपये है। इसमें आपको डेटा के अलावा जियो से जियो पर अनलिमिटेड कॉलिंग और अन्य नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 300 नॉन जियो मिनट्स मिलते हैं। प्लान की वैलिडिटी 24 दिन की है और इसमें हर रोज 100 एसएमएस भी मिलते हैं। इस सबके अलावा जियो ऐप्स का मुफ्त सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।

Vodafone Idea का 199 रुपये वाला प्रीपेड प्लान
वोडाफोन 1 जीबी रोज डेटा वाले दो प्लान ऑफर करती है। पहले प्लान की कीमत 199 रुपये है। इसमें डेटा के अलावा किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 एसएमएस रोज मिलते हैं। प्लान की वैलिडिटी 21 दिन की है। इसके अलावा वोडाफोन प्ले और ZEE5 ऐप्स का मुफ्त सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।

Vodafone Idea का 219 रुपये वाला प्रीपेड प्लान
वोडाफोन के दूसरे प्लान की कीमत 219 रुपये है। यह प्लान सुविधा के मामले में 199 रुपये जैसा ही है, बस इसमें ज्यादा वैलिडिटी मिलती है। इस प्लान में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 एसएमएस रोज मिलते हैं। इसके अलावा वोडाफोन प्ले और ZEE5 ऐप्स का मुफ्त सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की है।

Airtel का 219 रुपये वाला प्रीपेड प्लान
एयरटेल का प्लान कीमत की तरह सुविधा के मामले में भी वोडाफोन की तरह ही है। इसमें डेटा के अलावा किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 एसएमएस रोज मिलते हैं। प्लान की वैलिडिटी भी 28 दिन की ही है।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment