देश

जामिया हिंसा पर आज HC में सुनवाई, सीलमपुर में पुलिस तैनात, मेट्रो बंद

नई दिल्ली
नागरिकता संशोधन एक्ट (CAA) के खिलाफ देश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन बढ़ता जा रहा है. मंगलवार को एक बार फिर दिल्ली की सड़कों पर लोग इस कानून के विरोध में उतरे. सीलमपुर में मंगलवार को पुलिस-प्रदर्शनकारियों के बीच संघर्ष हुआ. आज दिल्ली के कुछ मेट्रो स्टेशन को सुरक्षा के नजरिए से बंद किया गया है. दूसरी ओर जामिया हिंसा पर पुलिस का एक्शन जारी है और इससे जुड़ी नई याचिका अब दिल्ली हाईकोर्ट में दायर हुई. 
उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा प्रमुख मायावती आज अपनी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल के साथ राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात करेंगी.
न्यायिक हिरासत में भेजे गए 10 आरोपी
दिल्ली के जामिया इलाके में हुई हिंसा के बाद पुलिस ने दस आरोपियों को गिरफ्तार किया था. मंगलवार को सभी 10 आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. दिल्ली की साकेत कोर्ट ने आरोपियों को 31 दिसंबर तक न्यायिक हिरासत में भेजा है. इससे पहले आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया. बचाव पक्ष के वकीलों ने दावा किया कि आरोपियों को उनके बैकग्राउंड की वजह से हिरासत में लिया गया.
 

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment