खेल

जहीर को उम्मीद, अंडर-19 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ अच्छा करेगी भारतीय टीम

मुंबई 
पूर्व भारतीय पेसर जहीर खान ने उम्मीद जताई की मंगलवार को आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी। भारत ने क्वॉर्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को जबकि पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को हराया। दोनों टीमें सेमीफाइनल तक की राह में अपराजेय रही हैं। जहीर ने यहां सोमवार को एक कार्यक्रम में कहा, ‘अंडर-19 टीम के हमारे खिलाड़ी अच्छा कर रहे हैं। उन्हें कुछ मुश्किल परिस्थितियों का सामना करना पड़ा है लेकिन उन्होंने अच्छी वापसी की।’ जहीर ने यहां नैशनल क्रिकेट क्लब में कहा, ‘जब आप भारत-पाकिस्तान की बात करते हैं तो हमेशा पूरी प्रतियोगिता से ज्यादा उत्सुकता उस मैच की रहती है। मैं इस बात को लेकर अश्वस्त हूं कि हमारे खिलाड़ी इस बड़े मैच में और बेहतर प्रदर्शन करेंगे।’वह यहां आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियन्स की अंतर-स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता ‘एमआई जूनियर’ में खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने पहुंचे थे। उन्होंने इस मौके पर अंडर-19 टीम में शामिल स्थानीय खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल की भी तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘यशस्वी अच्छा कर रहे हैं। उन्होंने घरेलू एकदिवसीय सीरीज में प्रभावशाली प्रदर्शन किया है। उनके पास अच्छा करने की क्षमता है।’ 

41 साल के जहीर ने इस मौके पर पाकिस्तान के साथ वर्ल्ड कप में अपने मुकाबलों को याद किया। खास बात यह है कि जहीर ने भी पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला मुकाबला 2003 वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका में ही खेला था जो मौजूदा अंडर-19 विश्व कप की मेजबानी कर रहा है। जहीर ने कहा, ‘मेरे लिए पाकिस्तान के खिलाफ 2003 और 2011 के दोनों मुकाबले बेहद खास थे क्योंकि हमने उसमें जीत दर्ज की। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 2003 में मैं पहली बार उनके खिलाफ खेला था इसलिए मेरे लिये वह ज्यादा यादगार रहेगा।’ जहीर ने इस मौके पर टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय महिला टीम को भी शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा, ‘वे (महिला टीम) शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्हें जो भी मौके मिले हैं उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया। ऐसे में इस विश्व कप के जरिए उनके पास देश की लड़कियों को प्रेरित करने का एक और मौका होगा।’

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment