छत्तीसगढ़

जवानों के बीच हुए खूनी संघर्ष पर बोले पूर्व सीएम रमन सिंह, इनका आपस में भिड़कर ऐसा कदम उठाना दुर्भाग्यजनक

रायपुर
आईटीबीपी के जवानों के बीच हुए खूनी संघर्ष पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने कहा कि यह घटना दुखद है. आपस में किन्हीं बातों को लेकर भिड़ जाना और ऐसा कदम उठाना दुर्भाग्यजनक है. आईटीबीपी में ऐसी घटना होना देश के लिए, फोर्स के लिए भी दुखद है. उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाएं क्यों होती है, ये सोचे जाने की जरूरत है.

बता दें कि नारायणपुर जिले के कडेनार कैम्प में आईटीबीपी के जवानों के बीच आपसी विवाद को लेकर खूनी संघर्ष हो गया. पश्चिम बंगाल के रहने वाले जवान मसुदुल रहमान खान ने अपने साथी जवानों पर अधाधुंध फायरिंग कर दी, जिससे 4 जवानों की मौके पर ही मौत हो गई और रहमान ने खुद को भी गोली मार खुदकुशी कर ली. तीन जवान घायल थे. जिन्हें इलाज के लिए रायपुर लाया जा रहा था, तभी रास्ते में ही एक और जवान की मौत हो गई. इस तरह कुल 6 जवानों की जान चली गई है. अभी 2 जवानों का नारायणा अस्पताल में इलाज चल रहा है.
6 मृतक जवानों का नाम

    मसुदुल रहमान- प.बंगाल
    महेंद्र सिंह- हिमाचल प्रदेश
    सुरजीत सरकार- प.बंगाल
    दलजीत सिंह- पंजाब
    विश्वनाथ महतो- प.बंगाल
    बीजीश- केरल

2 घायल जवान

    उल्लास- केरल
    सीताराम दून- राजस्थान

 

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment