जल्दी मेकअप खराब हो जाने से हैं परेशान तो लंबे समय तक इसे टिकाए रखने के लिए ट्राई करें ये टिप्स

गर्मी और चिपचिपे मौसम में सिर्फ यही डर लगा रहता है कि इसकी वजह से चेहरा स्मजी और ऑयली नजर ना आए। साथ ही मेकअप फैल कर खराब ना हो जाए। इस मौसम में पसीना तो खूब आता ही है, साथ ही चेहरे से मेकअप कब बह जाए इसका पता भी नहीं चल पाता है। आपके लिए ये स्थिति तब परेशानी की वजह बन सकती है जब आपको किसी मीटिंग में पहुंचना हो और आपके पास आईलाइनर, ब्लश और लिपस्टिक दोबारा अप्लाई करने का भी समय ना हो। यहां आपको कुछ ऐसे टिप्स मिल सकते हैं जिनकी मदद से आप अपने मेकअप को बहने से रोक सकती हैं।

अपना आई मेकअप रखें वॉटरप्रूफ
शिमरी और क्रीम आईलाइनर के बाद आंखों की खूबसूरती बढ़ जाती है लेकिन अगर वो वॉटरप्रूफ नहीं है तो आपके लिए मुश्किल हो सकती है। आंखों का मेकअप खराब होने के बाद लुक बुरी तरह से बिगड़ जाता है।

मेकअप की लेयर रखें कम
फाउंडेशन की मोटी परत लगाने से बचें। ये आपके स्किन पोर्स को ब्लॉक कर देता है और इसकी वजह से नमी वाले मौसम में मेकअप खराब होने की संभावना बढ़ जाती है। अगर आप इसका प्रयोग करना ही चाहते हैं तो बहुत लाइटवेट फाउंडेशन इस्तेमाल करें जो आपकी त्वचा को सांस लेने का मौका दे।

मिस्ट का करें इस्तेमाल
स्किन को तरोताजा बनाए रखने के लिए टोनर या मिस्ट स्प्रे का इस्तेमाल करना शुरू कर दें। आप इसे मेकअप करने से पहले लगाएं। इनमें विटामिन सी, ग्रीन टी, फ्रूट वॉटर जैसे ऑप्शन मौजूद हैं जो आपके स्किन के इन्फ्लेमेशन को कम कर सकते हैं।

डार्क लिपस्टिक ना चुनें
चटकदार रंग वाले लिप कलर बहुत आकर्षित लगते हैं लेकिन अगर ये खराब हो जाएं तो आपका लुक तबाह हो सकता है। इसकी जगह आप लाइट कलर लिपस्टिक का चुनाव कर सकते हैं जिसके स्मज हो जाने के बावजूद लुक ज्यादा खराब नहीं लगेगा।

पाउडर का करें इस्तेमाल
अगर हर बार आपका मस्कारा खराब होकर फैल जाता है तो आप अपनी आंखों के नीचे ट्रांसलूसेंट पाउडर डैब कर सकते हैं। इसकी मदद से आपके मेकअप को लंबे समय तक टिकने में मदद मिलेगी।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment