राजनीति

 जयकार करने के लिए कार्यकर्ता लाने वाले बनते थे सीएम, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कांग्रेस पर अटैक

 
रोहतक

हरियाणा विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस का गढ़ कहे जाने वाले रोहतक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी सरकार के 100 दिन की उपलब्धियों को गिनाया और कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कांग्रेस का नाम लिए बिना कहा कि पहले दिल्‍ली में प्रधानमंत्री की जय-जयकार करने के लिए लोगों को ट्रकों में भरकर दिल्‍ली ले जाने वाले को हरियाणा में सीएम बनाया जाता था। अब जनता ने इस तरह की पार्टी और लोगों को करारा जवाब दिया है। पीएम ने 'इसरो स्प्रिट' के लिए देशवासियों की प्रशंसा भी की।
पीएम मोदी ने कहा कि चुनाव परिणाम को देखकर कुछ लोगों का मन सुन्‍न हो गया है। पिछले 5 वर्षों में परिवारवाद पर कड़ा प्रहार किया गया है। भ्रष्‍टाचार का खात्‍मा हो गया है। उन्‍होंने कहा, 'यहां मुख्यमंत्री वे लोग बनते थे, जो दिल्ली में ट्रक भर भर के लोगों को ले आएं और प्रधानमंत्री के घर के बाहर ढोल नगाड़े बजाएं और प्रधानमंत्री की जय-जयकार करें। पिछले 5 साल में एक ट्रक भी लोगों को ले जाने का काम न यहां के मुख्यमंत्री को करना पड़ा है और न यहां की सरकार को।'

'पूरे देश को 100 सेकंड के अंदर जगा दिया'
उन्‍होंने चंद्रयान-2 का हवाला देते हुए कहा, '7 सितंबर को रात 1 बजकर 50 मिनट पर पूरा देश टीवी पर नजरें गाड़कर बैठा था। लोग चंद्रयान के लैंड करने को देख रहे थे। 7 सितंबर की रात के 100 सेकंड में मैंने एक और साक्षात्‍कार किया।' प्रधानमंत्री ने कहा, 'इस घटना ने पूरे देश को 100 सेकंड के अंदर जगा दिया। पूरे हिंदुस्‍तान को जोड़ दिया। अब हिंदुस्‍तान में इसरो स्प्रिट है। अब देश नकारात्‍मकता को स्‍वीकार करने को तैयार नहीं है। सफलता और असफलता के मायने 100 सेकंड में बदल गए। सवा सौ करोड़ देशवासियों का यह मिजाज मेरी जीवन की बड़ी पूंजी है।'

पीएम मोदी ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि आतंकवाद और मुस्लिम बहनों के लिए 100 दिन में कानून बनाए गए। एनडीए सरकार के 100 दिन विकास और परिवर्तन के रहे। ये 100 दिन निर्णय, निष्ठा और नेक नीयत के रहे हैं। बीते 100 दिन में दुनिया ने देखा कि दशकों पुरानी चुनौती हो या आज की, भारत हर चुनौती को सीधा चुनौती देता है। हम जम्‍मू-कश्‍मीर और लद्दाख के लोगों की आकांक्षा को पूरा करने में जुट गए हैं। हरियाणा में 7 लाख गरीब परिवारों को गैस कनेक्‍शन मिला है।

'देर रात तक बैठकर सांसदों ने की नए कानूनों पर चर्चा'
प्रधानमंत्री ने कहा, 'इस बार संसद के सत्र में जितने बिल पास हुए हैं, जितना काम हुआ है, उतना काम संसद के किसी सत्र में पिछले 6 दशकों में नहीं हुआ। देर रात तक बैठकर सांसदों द्वारा नए कानूनों पर चर्चा की गई है। आप सबके अभूतपूर्व विश्वास के बल पर ही कृषि से लेकर राष्ट्र की रक्षा और सुरक्षा से जुड़े बड़े निर्णय सरकार ले पाई है। किसानों के हित में ऐसे अनेक प्रयास हो रहे हैं जिनके बल पर 2022 तक आमदनी दोगुनी करने का लक्ष्य पूरा करने का प्रयास किया जाएगा। किसानों की लागत कम हो, फसल का उचित दाम उन्हें मिले और उपज की बर्बादी ना हो इसके लिए निरंतर काम चल रहा है।'

पीएम मोदी ने कहा कि हरियाणा की जनता ने उन्‍हें लोकसभा चुनाव में जीत दिलाई। अब मैं और मांगने आया हूं। उन्‍होंने कहा कि आ‍ज हरियाणा के लोगों के जीवन को मनोहर लाल खट्टर ने अपने प्रयास से 'मनोहर' बना दिया है। पीएम ने कहा, 'नमो-नमो कहने वाले मुझे नमोहर कहने लगे। नमोहर और मनोहर दोनों एक में ही समाहित हैं।' उन्‍होंने कहा कि बीते 5 वर्ष में हरियाणा को भारतीय जनता पार्टी की केंद्र और राज्य सरकार के डबल इंजन का पूरा लाभ मिला है। हरियाणा में 25 हजार करोड़ रुपये का प्रॉजेक्‍ट चल रहा है।

'साफ है, जनता का आशीर्वाद किसे मिलेगा'
प्रधानमंत्री ने कहा, 'मनोहर लाल जी की जन आशीर्वाद यात्रा आज भले ही रोहतक में समाप्त हो रही है, लेकिन इससे साफ हो गया है कि इस बार भी हरियाणा का आशीर्वाद किसके साथ रहने वाला है। उन्‍होंने कहा, 'रोहतक की मेरी आज की यात्रा के पीछे दो बड़े मकसद हैं। पहला-आपको विकास की नई परियोजनाओं का उपहार देना और दूसरा मनोहर लाल को मिल रहे जबरदस्त समर्थन का साक्षी बनने का।'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी मौसम में हरियाणा को कई सारी सौगातें भी दीं। इसमें रोहतक के लिए करीब 500 करोड़ की योजनाएं शामिल हैं। बता दें कि बीजेपी ने इस रैली के लिए रोहतक का चयन इसलिए किया है क्योंकि ऐसा समझा जाता है कि यह वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा का गढ़ है। ऐसे में चुनाव से पहले ही बीजेपी कांग्रेस को उसके गढ़ में चुनौती देने को तैयार है।
 

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment