छत्तीसगढ़

जमीन अधिग्रहण के मामले में स्पीकर ने दी समिति से जांच कराए जाने की मंजूरी

रायपुर
विधानसभा में धमतरी में शासकीय कार्यों के लिए जमीन अधिग्रहण के लंबित प्रकरण का मामला उठा। इस मामले में  पर राजस्व मंत्री के जवाब को विधायक ने गलत बताते हुए प्रश्न एवं संदर्भ समिति से जांच कराने की बात कही। स्पीकर ने इसे ग्राह्य करते हुए जांच कराने की मंजूरी दी।

सदन में धमतरी में शासकीय कार्यों के लिए जमीन अधिग्रहण के लंबित प्रकरण का मामला उठा। भाजपा  विधायक अजय चंद्राकर ने सदन में कहा कि हर बार प्रश्न लगाने के दौरान ये बताया जाता है कि इस मामले में पेशी की तारीख तय है। हर बार सवाल लगाने के बाद ही ऐसा जवाब कैसे आता है। आखिर जमीन अधिग्रहण के प्रकरण कब से लंबित हैं? राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने बताया साल 2017-18 से प्रकरण लंबित हैं।

इस पर अजय चंद्राकर ने कहा कि मंत्री का जवाब गलत है। जमीन अधिग्रहण के प्रकरण इससे पहले से लंबित है। मंत्री सदन में गलत जवाब दे रहे है। इसकी जांच प्रश्न एवं सन्दर्भ समिति से करा ली जाए? स्पीकर डॉक्टर चरण दास महंत ने प्रश्न एवं संदर्भ समिति से जांच कराए जाने की मंजूरी दी।

 

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment