मध्य प्रदेश

जबलपुर में 22 करोड़ की कर चोरी, प्राइवेट फर्म का संचालक गिरफ़्तार

जबलपुर
जबलपुर (JABALPUR)में 27.44 करोड़ की जीएसटी (GST)चोरी पकड़ी गयी है. जीएसटी की विंग ने कर चोरी के आरोप में मेसर्स सांई सन और मेसर्स सांई सन आउटसोर्सिंग प्राइवेट के संचालक शैलेष अग्रवाल को गिरफ़्तार किया है. जीएसटी की स्पेशल विंग ने 12 सितंबर को इन दोनों फर्मों पर छापा (RAID)मारा था.

जबलपुर स्थित मेसर्स साई सन और मेसर्स साई सन आउटसोर्सिंग प्राइवेट फर्म के खिलाफ जीएसटी चोरी की शिकायत मिली थी. इस शिकायत पर जीएसटी की टीम ने 12 सितंबर को इन दोनों फर्मों के दफ़्तर पर छापा मारा था. जांच में पाया गया कि दोनों फर्मो ने अपने अलग-अलग कई क्लाइंट्स को मैन पावर, क्लीनिंग और हाउस कीपिंग सर्विस के नाम पर सेवाएं दीं और उनसे जी.एस.टी. भुगतान भी लिया लेकिन उसे टैक्स को सरकारी ख़ज़ाने में जमा नहीं कराया. ये सीधे-सीधे जीएसटी चोरी का मामला है.

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment