छत्तीसगढ़

जनसम्पर्क विभाग के स्टॉल में मिल रही लोगों को उपयोगी जानकारी

रायपुर
राज्योस्थल में जनसम्पर्क विभाग द्वारा छत्तीसगढ़ के ग्रामीण परिवेश को प्रदर्शित करती हुई प्रदर्शनी में जनसामान्य को शासन की विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों की जानकारी आकर्षक एवं रोचक ढंग से दी जा रही है। जनसम्पर्क विभाग के स्टॉल में पहुंचने वाले लोग राज्य सरकार की विभिन्न क्षेत्रों में की गई विशेष पहल और उपलब्धियां, पत्रिका जनमन सहित अन्य योजनाओं पर आधारित प्रकाशन में खास रूचि ले रहे है।

जनमन पत्रिका तथा अन्य प्रकाशन सामग्रियों में शासन की योजनाओं की महत्वपूर्ण जानकारी लोगों को मिल रही है, वहीं एलईडी डिस्प्ले के जरिए भी योजनाओं की जानकारी आकर्षक ढंग से दी जा रही है। जनसम्पर्क विभाग के स्टॉल में पहुंचे गरियाबंद के पुणितराम और प्यारेलाल, कन्हेरा रायपुर की गुदावरी बाई तथा धमधा दुर्ग के श्री खेमराम ने बातचीत के दौरान बताया कि उन्हें जनसम्पर्क विभाग की प्रदर्शनी के स्टॉल में किसानों, युवाओं, महिलाओं एवं बच्चों के लिए बेहद उपयोगी जानकारी मिली। स्टॉल में नरवा, गरवा, घुरवा और बाड़ी, मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लिनिक योजना, मुख्यमंत्री सुपोषण योजना, स्लम एरिया में पहुंच रही मोबाइल मेडिकल यूनिट की जानकारी आदि डिस्प्ले बोर्ड पर प्रदर्शित की गई है।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment