भोपाल
जनसम्पर्क मंत्री पी सी शर्मा ने शनिवार शाम खटलापुरा नाव दुर्घटना के सभी 11 मृतकों के घर पहुँच कर उनके परिजनों को आर्थिक सहायता दी l मंत्री शर्मा ने मृतकों के परिजनों से कहा कि मुख्यमंत्री कमल नाथ द्वारा 11 -11 लाख रुपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है l इसमें से 4 लाख रुपये के धनादेश आज देने आये है l उन्होने कहा कि यह राशि उनके बैंक खाते मेँ आ जायगी l आज और कल शासकीय अवकाश होने से शेष 7 लाख के धनादेश मंगलवार तक ज़ारी हो जायगे और पूरी 11 लाख रुपये की राशि उनके खातों मेँ आ जायगी l मंत्री शर्मा ने परिजनों से शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार दुःख की इस घड़ी मेँ उनके साथ है और उन्हें हर संभव मदद देंगे l
मंत्री शर्मा 100 क्वार्टर पिपलानी में सबसे पहले मृतक परवेज के घर गये और इसके बाद बस्ती की गलियों से होकर 100 क्वार्टर के अन्य 7 घरों मेँ परिजनों से मिलने पहुँचे l मंत्री श्री शर्मा 60 क्वार्टर पिपलानी मेँ एक और रत्नागिरी के 2 मृतकों के घर भी गये और उन्हें आर्थिक सहायता दी l
नितिन बाथम को 25 हजार का निजी नगद पुरस्कार
मंत्री शर्मा ने आज 100 क्वार्टर पिपलानी बस्ती मेँ नाव दुर्घटना मेँ 6 लोगों की जान बचाने वाले साहसी नौजवान नितिन बाथम को व्यक्तिगत तौर पर 25 हजार रुपये का चेक और शाल श्रीफल से जन-समूह की उपस्थिति मेँ सम्मानित किया l मंत्री शर्मा ने बाथम के साहस और मानवीय , परोपकारी सेवा-कार्य की सराहना की l इस दौरान ए डी एम श्रीमती वंदना शर्मा , एस डी एम री राजेश श्रीवास्तव , पार्षद योगेन्द्र सिंह चौहान ,गिरीश शर्मा , सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि , अधिकारी और नागरिक साथ थे l