सूरजपुर
कलेक्टर श्री दीपक सोनी के निर्देशन में डिप्टी कलेक्टर एवं पीठासीन अधिकारी श्री शिव कुमार बनर्जी की अध्यक्षता मे जनपद पंचायत सीईओ श्री वेद प्रकाश गुप्ता, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री जगलाल सिंह, उपाध्यक्ष श्री नरेन्द्र यादव, जिला मास्टर ट्रेनर श्री महेन्द्र पाण्डेय एवं जनपद पंचायत सदस्यों की उपस्थिति में 13 फरवरी 2020 को जनपद पंचायत के स्थायी समिति के सभापति, सदस्य गठन के संबंध में जनपद पंचायत के सभाकक्ष में बैठक संपन्न हुई।
बैठक में छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम 1993 (क्रमांक 1 सन 1994) में प्रावधानित धारा-47 के साथ सहपठित छत्तीसगढ़ जनपद पंचायत स्थायी समितियां (सदस्यों का निर्वाचन उनकी शक्तियां और कृत्य तथा सदस्यों का कार्यकाल और कामकाज के संचालन की प्रक्रिया) नियम, 1994 के अंतर्गत जनपद पंचायत के स्थायी समिति का सदस्य एवं सभापति निर्वाचित किया गया। जिसमें कृषि स्थायी समिति नंदेश्वरी, बाबूलाल राजवाड़े, युगमेस सिंह, संदीप सिंह सारथी, शिक्षा स्थायी समिति दुर्गा प्रताप गुप्ता बंटी, मंजू कुजूर, लीलू प्रसाद गुप्ता, संदीप सिंह सारथी, संचार तथा संकर्म समिति ओम प्रसाद सिंह, दुर्गा प्रसाद गुप्ता बंटी, युगमेस सिंह, समिता आरमो, सहकारिता और उद्योग समिति मानकुवर, रामबाई उर्रे, सुखदेव सोनवानी, सावित्री जायसवाल, वन समिति दुर्गा प्रताप गुप्ता बंटी, नंदेश्वरी, बसंती, राम सिंह, स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास समिति ओम प्रसाद सिंह, काजल तपन सीकदार, मानकुवर, समिता आरमो, स्वच्छता समिति किरण सिंह केराम, फुल बसिया राजवाड़े, बसंती, ललन सिंह, गौठान समिति काजल तपन सिकदार, मंजू कुजूर, रामबाई उर्रे, ललन सिंह को निर्वाचित किया गया है।
इसी क्रम में (दो समिति सामान्य प्रशासन समिति, शिक्षा समिति को छोड़कर) प्रत्येक समिति के लिये एक सभापति कृषि समिति ओम प्रसाद सिंह, संचार तथा संकर्म समिति काजल तपन सिकदार, सहकारिता और उद्योग समिति समिता आरमो, वन समिति नेहा सोनी, गौठान समिति युगमेस सिंह, स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास समिति संदीप सिंह सारथी, स्वच्छता समिति बाबूलाल राजवाड़े को निर्वाचित किया गया।