देश

जनता ने दिवाली से पहले आशीर्वाद दिया: मोदी

 नई दिल्ली 
 महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे आ गए हैं. हालांकि, अब तक सभी सीटों पर विजेताओं की घोषणा नहीं हो सकी है, लेकिन तस्वीर लगभग स्पष्ट हो चुकी है. महाराष्ट्र की सभी 288 सीटों के रुझान आ गए हैं, जिनमें से 158 बीजेपी गठबंधन आगे चल रहा है, जबकि 106 पर कांग्रेस गठबंधन को बढ़त मिली हुई है. वहीं, हरियाणा की बात की जाए तो बीजेपी 40 सीट और कांग्रेस 30 सीटों पर आगे है. यानी महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना की सरकार बनना बिल्कुल तय लग रहा है, लेकिन हरियाणा में अभी सस्पेंस बरकरार है. हालांकि, सूत्रों के मुताबिक, जानकारी  आ रही है बीजेपी यहां जेजेपी के समर्थन से सरकार बना सकती है.
पीएम मोदी ने जनता को दिया धन्यवादबीजेपी मुख्यालय पहुंचे पीएम मोदी ने कहा कि महाराष्ट्र और हरियाणा की जनता ने बीजेपी के प्रति जो विश्वास जताया है इसके लिए मैं उनका धन्यवाद करता हूं. पीएम मोदी ने कहा कि दिवाली से पहले जनता ने आशीर्वाद दिया.पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा महाराष्ट्र इकाई और भाजपा हरियाणा इकाई के सभी पदाधिकारी, सभी कार्यकर्ता, उन्होंने भी जनता का विश्वास जीतने में अथाह प्रयास किया, लोगों के आशीर्वाद प्राप्त किए, उनका भी बहुत-बहुत अभिनंदन करता हूं.
 

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment