छोटे-छोटे ब्यूटी टिप्स से लव बाइट्स को कर सकती हैं हाइड

आपकी बेडरूम लाइफ की चर्चा आपके फ्रेंड्स के बीच हॉट टॉपिक ना बने…यह कोशिश हर किसी की होती है। लेकिन पैशन तो कंट्रोल के बाहर की बात होती है, आप समझ रहे हैं ना हमारा इशारा…खैर, चलिए आपको टीज करना छोड़कर हम आपको इस बारे में बताते हैं कि आप कैसे छोटे-छोटे ब्यूटी टिप्स के जरिए इन लव बाइट्स को हाइड कर सकती हैं और जल्द गायब कर सकती हैं…

पहले बात करेंगे मेकअप की
आपको ऑफिस जाना है या किसी पार्टी को अटैंड करना है और लव बाइट को लेकर आप टेंशन में हैं तो अपनी मेकअप किट पर नजर डालिए। इसमें मौजूद कंसीलर और फेस पाउडर आपके बहुत काम का साबित होनेवाला है। कंसीलर की मदद से आप लव बाइट को हाइड करें और ऊपर से फेस पाउडर अप्लाई करें। दोनों ही चीजों का चुनाव अपनी स्किन टोन को ध्यान में रखकर करें।

दूसरे और तीसरे दिन
जब लव बाइट का निशान मिटने लगता है तो पहले की तुलना में उसका कलर चेंज होता और यह हल्का महरून या ग्रीन जैसा दिखता है। ऐसे में आप कंसीलर इस्तेमाल करने के बाद अपनी स्किन टोन से एक शेड डार्क फेस पाउडर यूज करें। यह आपको लव बाइट छिपाने में मदद करेगा। लेकिन ऐसा बिल्कुल ना करें कि सिर्फ लव बाइट पर ही इनका यूज करें। एक-दो दिन के लिए आपको पूरे चेहर पर थोड़ा डार्क टोन पाउडर यूज करना होगा।

मैजिकल रोल प्ले करता है डार्क मेकअप
आपको जानकर हैरानी होगी कि अगर आपके चेहरे या नेक पर लव बाइट बनी है तो डार्क मेकअप आपके लिए कमाल का काम कर सकता है। अपने लव बाइट से अटैंशन हटाने के लिए आपको डार्क लेकिन ब्राइट कलर की लिपस्टिक का इस्तेमाल करना चाहिए। जैसे ब्राइट फूसिया, चेरी रेड और इसी तरह की बिंदी का यूज आपके फेस पर सामनेवालों के लिए एक तरह का डिस्ट्रैक्शन क्रिएट करेगा। और लोग का ध्यान आपकी बिंदी या लिपस्टिक में ही अटक कर रह जाएगा।

खुले बालों का जादू
जी हां, खुले बाल वैसे तो अच्छे लगते ही हैं लेकिन अगर आपकी नेक पर या फेस ले लोअर पार्ट में जैसे चिन और ईयर के आस-पास लव बाइट मार्क है तो आपके खुले बालों का जादू आपको किसी भी ट्रबल से बचा लेगा। आप कंसीलर और फेसपाउडर अप्लाई करने के बाद अपने बालों को खुला रखें। उलझन से बचने के लिए आप छोटे क्लचर का इस्तेमाल कर सकती हैं या हाफ बन बना सकती हैं।

आइस क्यूब है मददगार
अगर आपके चेहरे पर लव बाइट है तो आप एक आइस क्यूब को कॉटन के हैंकी में लपेटकर उस निशान पर सर्कुलर मोशन में घुमाते हुए सिकाई करें। इसके बाद पोछकर इस पर लोशन लगाएं और लोशन के ऊपर मेकअप प्राइमर अप्लाई कर लें। इसके बाद हेयर अक्सेसरीज, बोल्ड लिपस्टिक, बड़ी बिंदी और बोल्ड काजल अप्लाई करें। ये आपके मार्क से लोगों का ध्यान डिस्ट्रैक्ट करने का काम करेगा।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment