देश

छोटा राजन के मुंह-नाक से खून, तिहाड़ में खतरा

नई दिल्ली
तिहाड़ जेल में बंद अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन की जिंदगी को खतरा हो सकता है। उसकी नाक और मुंह से खून निकलने की बात सामने आ रही है। इसके पीछे वजह क्या है, फिलहाल इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है, लेकिन यह जरूर बताया गया है कि ऐसा उसके साथ कई बार हो चुका है। जब उसकी नाक और मुंह से खून निकला हो।
जेल सूत्रों का कहना है कि उसे पिछले साल दो बार इस तरह की समस्या हुई थी। एक बार जनवरी और दूसरी बार दिसंबर में उसकी नाक से खून बहा। छोटा राजन की नाक और मुंह से खून निकलने का पता लगते ही जेल के डॉक्टरों की टीम ने उसकी हेल्थ का पूरा मुआयना किया। जांच में क्या सामने आया, इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है। लेकिन बताया जाता है कि तिहाड़ जेल में छोटा राजन का हेल्थ लगातार खराब हो रहा है। उसके पिछले पांच-छह महीनों से लगातार खांसी-जुकाम की समस्या चल रही है। इस वजह से वह ना तो ठीक से खा रहा है और ना ही ठीक से सो पा रहा है।

सोने से पहले हर रात वह कफ सिरप पी रहा है। कई बीमारियों की गोलियां भी उसे हर रोज दी जा रही हैं। उसकी डाइट को भी पहले से हल्का कर दिया गया है। ताकि खाना पचाने में उसे अधिक समस्या ना हो पाए। उसे डायबिटीज और हाइपरटेंशन की समस्या भी बढ़ती जा रही है। हालांकि, इसके लिए उसे लगातार दवाइयां भी दी जा रही हैं। सूत्रों को लगता है कि जिस तरह से उसकी तबीयत में गिरावट आ रही है। हालांकि, उसके हेल्थ और सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा जा रहा है।

डी-कंपनी द्वारा जेल में ही उसकी हत्या करवाने वाले इनपुट को देखते हुए काफी समय से उसकी सुरक्षा में और बढ़ोतरी कर दी गई थी। जबकि शुरूआत से ही उसे थ्री लेयर सिक्यॉरिटी दी जा रही है। तिहाड़ की जेल नंबर-2 में बंद छोटा राजन को खाना देने से पहले उसकी तीन बार जांच भी कराई जाती है, ताकि कोई उसमें जहर मिलाकर ना दे दे। कुछ ही समय पहले उसकी निगरानी में लगे कुछ स्टाफ को भी बदला गया था। हालांकि, इस पूरे प्रकरण में तिहाड़ जेल के डीजी संदीप गोयल का कहना है कि छोटा राजन की तबीयत ठीक है। उसका लगातार मेडिकल चेकअप किया जाता है।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment