भोपाल
मुख्यमंत्री कमलनाथ का छिंदवाड़ा मॉडल पूरे प्रदेश में धूम मचा रहा है। इस महीने की नगरीय निकायों की कुल सोलह निकायों की जो रैंकिंग जारी हुई है उसमें भोपाल-इंदौर जैसे स्मार्ट शहरों को काफी पीछे छोड़ छिंदवाड़ा प्रदेश में अव्वल रहा है। उसे कुल 66.3 फीसदी अंक प्राप्त हुए है।
प्रदेश के नगरीय निकायों की हर माह वहां किए जाने वाले कार्यों के आधार पर रैंकिंग होती है। छिंदवाड़ा को इस बार स्वच्छ भारत मिशन में 27.3 अंक प्राप्त हुए है। स्वच्छता को लेकर वह प्रदेश में आठवे स्थान पर रहा है। वहीं सीएम और पीएम आवास योजना में छिंदवाड़ा 16.64 अंक लेकर पहले स्थान पर रहा है। एनयूएलएम में 7.29 अंक लेकर वह चौथे स्थान पर रहा है। अमृत योजना में 6.68 अंक के साथ छिंदवाड़ा दूसरे स्थान पर रहा है। रैंकिंग में समार्ट सिटी के लिए भी अंक है लेकिन फिलहाल छिंदवाड़ा स्मार्ट शहरों में शामिल नहीं है इसके चलते इसके कोई अंक उसे नहीं मिले है। सभी मामलों में ओवरआल 66.3 अंक लेकर छिंदवाड़ा पहले नंबर पर रहा है।सागर 62.3 अंक लेकर दूसरे और खंडवा 59.15 अंक लेकर तीसरे स्थान पर रहा है।