मध्य प्रदेश

छिंदवाड़ा के 3 परिवार को हाउस आइसोलेशन पर रखा

भोपाल
 विदेश यात्रा से लौटे तीन परिवारों की जानकारी लगते ही हरकत में आए प्रशासनिक अमले ने स्वास्थ्य विभाग की टीम बनाकर तीनों परिवारों को हाउस आइसोलेशन पर रखा है। एहतियात के तौर पर इनकी जांच की गई है। हालांकि प्रारंभिक जांच में तीनों परिवार में किसी को भी कोरोना वायरस के लक्षण नहीं पाए गए हैं। वे स्वस्थ हैं, फिर भी 28 दिन तक वे स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में रहेंगे। सिवनी में विदेश यात्रा से लौटे 3 परिवारों को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आइसोलेशन वार्ड में रखा है। प्रारंभिक जांच में किसी में भी कोरोनावायरस के लक्षण नहीं पाए गए हैं। थाईलैंड से श्योपुर पहुंचे एक युवक को भी स्वास्थ्य विभाग ने अपनी निगरानी में लिया है।

भिंड के झांसी मोहल्ला निवासी एक दंपति हनीमून के लिए 12 फरवरी को थाईलैंड गए थे। जहां से 23 फरवरी को वे वापस भारत लौटे। इसके बाद वे 3 मार्च को भिंड आए थे। सीएमएचओ डॉ. अजीत मिश्रा ने बताया कि कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय से गाइड लाइन जारी की गई है कि जो लोग विदेश से लौट कर आ रहे हैं, उनकी जांच की जाए।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment